शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में ईएनटी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शिल्पा ने बताया कि पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हरियाणा और मेवात के मुस्लिम लोगों ने हर तरीके से मदद की है। मेवात की जो महिलाएं हैं उन्होंने अपने जो गहने हैं वह बेचकर पंजाब की मदद की है छोटे बच्चों ने गुल्लक फोड़कर मदद की है। उन्होंने कहा पंजाब हमेशा आपका एहसानमंद रहेगा।