मानसून सीजन की शुरुआत के साथ ही हल्द्वानी प्रशासन और नगर निगम ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी है। एसडीएम हल्द्वानी राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में देवखड़ी नाले के पास बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाया गया।प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर जेसीबी मशीनों की मदद से अवैध निर्माण हटा दिए गए।