बुराड़ी में देर रात छापेमारी, दंपति गिरफ्तार, 712 ग्राम हेरोइन बरामद आरोपी अफसाना से गहन पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने देर रात छापेमारी कर दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नरेंद्र (37) और उसकी पत्नी ज्योति उर्फ मानसी (35), निवासी फ्लैट नंबर-15, दूसरी मंजिल, राज कनैया अपार्टमेंट, हिमगिरि एन्क्लेव, बुराड़ी, दिल्ली के रूप में ह