निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने एमपी बॉर्डर स्थित जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ईनोवा क्रिस्टा कार से 166 किलो 970 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा और 90 ग्राम अफीम जब्त की, जबकि पायलटिंग कर रही क्रेटा कार भी पकड़ी गई। कार्रवाई में बीकानेर जिले के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया।