बदनावर नगर समिति आंचल में लगातार चौथे दिन रविवार को भी मौसम साफ नहीं रहा दोपहर में कुछ देर रिमझिम बारिश हुई इससे मौसम में भी ठंडापन हो गया रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 31 मिनी यानी 1 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस साल इस सीजन में कुल 846.3 मिनी यानी करीब 34 इंच बारिश दर्ज की गई है।