शनिवार 6 सितम्बर 12 बजे को रानीपुर स्थित मध्यप्रदेश के पहले पुलिस म्यूजियम में एक खास और ऐतिहासिक पल दर्ज हुआ, जब फ्रांस के नागरिक गियाम लिजा रागा ने यहां पहुंचकर भारतीय पुलिस इतिहास की अनमोल धरोहरों का अवलोकन किया। अंग्रेज़ों के जमाने की वर्दियां, हथियार, पुराने टाइपराइटर, ताले, बैंड वाद्ययंत्र, हथकड़ियां और बंदूकें देखकर वे बेहद प्रभावित हुए।