फरीदाबाद में बड़खल निवासी किशोर फैजान की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार है.अपराध शाखा DLF की टीम ने आरोपी फारुक को कोर्ट से में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है.घर में आने-जाने को लेकर फैजान का झगड़ा हुआ था.14 मार्च को वह फैजान को अपने साथ बडखल गांव की पहाड़ी में ले गया, जहां पर उसने तेजधार हथियार घोंपकर फैजान की हत्या की