घटना कबीरधाम जिले के रणवीरपुर चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम कोहड़िया का है। जहां सोमवार को विशाल पटेल के खेत में जहरू निषाद और उसके बेटा श्रवण निषाद का शव बरामद हुआ।पुलिस के मुताबिक ग्राम कोहड़िया निवासी विशाल पटेल अपने खेत में फसलों की हो रही चोरी और मवेशियों से बचाने रात में हाई वोल्टेज करंट का तार बिछाया गया था।जिसके चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हो गई