सलोन कोतवाली क्षेत्र के ममुनी ग्राम सभा के गोसाई के पुरवा गांव में सियार के आतंक से परेशान ग्रामीण, आधा दर्जन के करीब लोग घायल। 28:8:2025 को 1:00 दोपहर ममुनी ग्राम सभा के गोसाई के पुरवा गांव में सियार के आतंक से परेशान ग्रामीण। ग्रामीणों ने कई जगह शिकायत भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ग्रामीण सियार के आतंक परेशान होकर घरों में रहने को मजबूर हो रहे है।