शमशाबाद तराई क्षेत्र के कई गांवो में बाढ़ का पानी अंदर तक पहुंच गया है।जिससे आवागमन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। हुसैनपुर तराई उपकेंद्र के निकट भी बाढ़ का पानी पहुंच गया।42 गांवो की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। बाढ़ का पानी गांव समैचीपुर,जटपुरा,कैलियाई,जैतपुर,अचानकपुर और कटरी तौफीक में भरा है।जेई जुनेद आलम ने बताया करंट के खतरे को देखते हुए बिजली बंद कर दीगई