रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत टैंकर रोड पर शुक्रवार दोपहर 2:00 के आसपास एक मकान पर इलाज के बहाने धर्मांतरण की आशंका के चलते हिंदू संगठन के पदाधिकारी पहुंच गए।हिंदू जागरण मंच के कमलेश ग्वालियरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक मकान पर प्रार्थना के बहाने धर्मांतरण किया जा रहा है। साथी मुकेश व्यास, राजेश कटारिया, जगदीश पाटीदार, आशु टाक, विजयराव यादव, ।