जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन की टीम ने नैनीताल में अभियान चलाकर अतिक्रमण कारियों को खदेड़ा गया तथा कई के चालान भी किए गए। बाजार में भी अतिक्रमणकारी दुकानदारों से सामान अंदर करवाया गया। बता दें पालिका ने लाउड स्पीकर से पंत पार्क में फड़ न लगाने तथा लगाने पर सामान जब्त करने की चेतावनी दी।