भूपालसागर में आज थाना परिसर से फिट इंडिया "संडे ऑन साइकिल" अभियान की शुरुआत हुई। थानाधिकारी लादु लाल सोलंकी ने रविवार दोपहर 3 बजे बताया कि पुलिस जवानों, पुलिस मित्रों, सुरक्षा सखियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर योग और प्राणायाम किया। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतनलाल खटीक ने योगाभ्यास करवाते हुए सभी से प्रतिदिन योग, व्यायाम, पैदल चलने और साइकिलिंग को जी