सल्ट के तराड़ के समीप मोटर मार्ग पर पहाड़ी से हुए भूस्खलन के पत्थर की चपेट में जेसीबी चालक आने से घायल हो गया।शनिवार 7बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि तराड़ के समीप अनेड़ी स्कूल के नीचे मोटर मार्ग को साफ करते समय जेसीबी के ऊपर पत्थर गिर गया।जिससे जेसीबी चालक के हाथ में चोट आने से घायल हो गया।जिसका सीएचसी देवालय में प्राथमिक उपचार किया गया।