शाकम्भरी रेंज के नगला खुर्द रोड पर अज्ञात ठेकेदारों ने लाखो रुपए क़ीमत के प्रतिबंधित सागौन के पेड़ काट डाले हैँ l सुचना मिलते ही वन दरोगा श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे और खेत मालिक से पूछताछ की है l खेत मालिक ने बताया की पेड़ चोरी से काटे गए हैँ l वन विभाग की टीम जाँच मे जुट गयी है l