बदनावर प्रधानमंत्री मेगा पी मित्र पार्क के पहले चरण के लिए और अधोसंरचना विकास के लिए 773 करोड रुपए की लागत की टेंडर एमपी आरडीसी मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा मास्टर डेवलपर की नियुक्ति के लिए 30 जून को जारी कर दिए गए ।21 दिन बाद निविदा खोली जाएगी इससे सिविल वर्क की प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से हो जाएगी।