बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा 10 सितंबर को गँगपांचो और 12 सितंबर को कपका में एनपीए खाता धारकों का ऋण चुकाने का एक सुनहरा अवसर है । इसी को लेकर आज बुधवार सुबह 11:00 बजे माइक से अलाउंस कर खाता धारकों को जागरुक कर ऋन चुकाने का आग्रह किया गया जिसका कैंप लगेगा।