जदयू नेता छोटू सिंह के द्वारा आरा सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता किया गया और राहुल गांधी,तेजस्वी यादव के द्वारा वोट चोरी यात्रा निकाले जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो वोट चोरी की बात करते हैं वह 2005 के पहले खुद मवेशी चोर थे। उन लोगों का मुख्य धंधा चोरी चकारी ही था। इस सरकार में किसी भी प्रकार की चोरी नहीं होती है।