बिलासपुर जिले सहित प्रदेश में करीब 2 लाख 83 हजार बिजली खंभों में से लगभग 50 हजार पर टीवी केबल लगे पाए गए थे। जनवरी से इन्हें हटाने की कार्रवाई शुरू हुई थी। रविवार सुबह 10 बजे विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार कोर्ट के आदेश के बाद अब ज्यादातर जगहों से केबल हटा दिए गए हैं। हाईकोर्ट ने इस मुद्दे को जनहित याचिका के रूप में लिया है।