मंगलवार को सूरजगढा स्थित ICDS कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं को NDD कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. यहां अपराह्न 12:30 बजे CDPO रीना कुमारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार द्वारा इसे लेकर सेविकाओं को जानकारी दी जा रही थी. 16 सितंबर को NDD कार्यक्रम है. जबकि 19 सितंबर को मॉकअप राउंड होगा. दवा की मात्रा एवं सावधानी की जानकारी दी गई.