शेखपुरा टाउन हॉल ग्लैमर और फैशन से जगमगा उठा। रविवार को 9 बजे से यहां पहली बार मिस्टर एंड मिसेज शेखपुरा फैशन शो का भव्य आयोजन किया गया। चमचमाती लाइट्स तेज म्यूजिक और रैंप पर थिरकते मॉडल को देखने के लिए टाउन हॉल खचाखच भरा रहा। दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई फिर ग्लैमर का तड़का देख लोग रोमांचित हो गए।