सादर अवगत कराना है कि थाना कैंट क्षेत्र के पटेल नगर में स्थित एलचिको होटल के 2nd फ्लोर के रूम नंबर 206 में शार्ट सर्किट से फ्रिज में आग लग गई जिसके कारण कमरे में टीवी व अन्य सामग्री जलने लगी, उक्त कमरे में कोई गेस्ट रुका नहीं था धुआं निकलने के कारण जानकारी होने पर पुलिस द्वारा होटल के कर्मचारियों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया