गढ़ी उपखण्ड के वजवना मे बुधवार शाम 4 बजे देव जलझूलनी एकादशी के अवसर पर वजवाना के लक्ष्मीनारायण मंदिर से ठाकुर जी नगर भ्रमण का भृमण कराया। फूलों से सजी धजी पालकी में ठाकुर जी को नई पोशाक पहनाकर विराजमान किया गया। इसके बाद गाजे बाजे व जयकारों के बीच पालकी रवाना हुई। फिर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई विद्यालय मैदान मे पहुंची। जहां भगवान की पूजा अर्चना कि गई।