चंदौसी। शनिवार को बीकानेर एक्सप्रेस रेस्टोरेंट मझावली पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा शनिवार शाम 6:00 बजे के करीब छापा मारा गया। मौके पर किचन एवं स्टोर रूम में साफ़ सफाई संतोष जनक नहीं पायी गई। साथ ही काजू पैकेट मार्च 2025 में एक्सपायर्ड, ऑरेगैनो पैकेट मई 2025 में एक्सपायर्ड, टॉप्स विनेगर की 12 बॉटल जो अप्रैल 2025 में एक्सपायर्ड थी भंडारित पायी गई