मदनापुर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना नलगा बन्नू उर्फ नगरिया गांव की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही घटना को लेकर सीओ प्रियंक जैन ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। और कार्रवाई की जा रही है।