बरडीहा थाना क्षेत्र के जीका गांव निवासी लाल बिहारी रजवार की पुत्री आरती कुमारी (उम्र 19 वर्ष) की शनिवार को आहर में डूबने से मृत्यु हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अपराह्न करीब दो बजे सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।