पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर सांस और साले ने दामाद पर पत्थर बाजी की. दामाद का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. घटना शनि महाराज मंदिर के पास सेती की है. सेक्टर 5 गांधीनगर में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह का अपनी पत्नी के साथ विवाह चल रहा है और वह अपने तीन बच्चों को छोड़कर सेती में अपनी मां के पास रह रह हैं......