नगर परिषद की ओर से शहर में विकास की गति तेज हो गई है। वार्ड वार्ड में पेयजल, रोशनी और सफाई के साथ अब सड़कों के निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस परियोजना पर 50 लाख रुपए की लागत आएगी जिसे नगर परिषद के बजट से पूरा किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी और यातायात व्यवस्था भी और बेहतर हो जाएगी।बड़े पैमाने पर कार्य हो रहे हैं।