माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में यमुना नदी का लगातार जल स्तर बढ़ने लगा है,माधौगढ़ तहसील से पांच नदिया निकली है,यमुना नदी का जलस्तर फिर बढ़ रहा है, जिससे वजह से प्रशासन के द्वारा कमर कस ली गई है,प्रशासन ने गांव में पहुंचकर लोगों से बात की है और जायजा लिया है,लोगों से अपील की सतर्क रहे नदियों के पास न जाए,दिन रविवार समय 5 बजे नायब तहसीलदार और लेखपालों ने जायजा लिया।