गांव पंथ पिपलोदा में प्रतिभावान छात्रा सपना कुंवर भाटी एक दिन की सरपंच बनाई गई छात्रा ने ध्वजारोहण कर विकास कार्यों का लोकार्पण किया बता दे की गांव के सरपंच संगीता पति गोविंद कुमावत द्वारा जो विद्यार्थी अच्छे नंबरों से पास होंगे उनके लिए एक योजना बनाई थी कि उन्हें एक दिन का सरपंच बनाया जाएगा इसी कथन को सत्य करते हुए सपना कुंवर को एक दिन का सरपंच बनाया गया।