अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर के ग्राम बरझर पुलिस चौकी क्षेत्र की रिगोल पंचायत की चोना कोतेडी फलियां में मानसिक बिलवाल के परिवार जनों ने शनिवार प्रात 10:00 बजे पुलिस को बताया शुक्रवार रात्रि 11 बजे के लगभग मानसिक बिलवाल के यहां मकान में खोदकर घर के अन्दर प्रवेश कर दरवाजा खोल कर 10 बकरिया दो बैल व एक गाय को ले गये ।