निंबाहेड़ा उपतहसील कनेरा घाटा मे विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी भील समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली। नगर से होती हुई यात्रा राणा पूंजा स्थल पहुंची, जहां सभा आयोजित हुई। मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर ने राणा पूंजा स्थल की चारदीवारी निर्माण के लिए 5 लाख रुपये और कनेरा घाटा की 6 पंचायतो के विद्यार्थियो को प्रोत्साहन राशि की घोषणा की।