बड़वाह आबकारी दल द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष के मार्गदर्शन में वृत्त- बड़वाह, सनावद, महेश्वर, कसरावद एवं भीकनगांव के आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम मठ पलासिया,गुफा फाल्या व रावत पलासिया क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर अवैध शराब की हाथभट्ठियों पर दबिश कार्यवाही की गई।