इटवा बस्ती मार्ग के शाहपुर चौराहा पर रात्रि में Eicher truck ने ठेले को ज़ोरादार टक्कर मारा। जिसमें ठेले पर रखा सामान भी नुकसान हुआ और ठेले वाले को चोट भी आई। सूचना पर पहुंची शाहपुर चौकी पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर दोनों पक्षों को चौकी लाकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।