करौली एसपी लोकेश सोनवाल ने एक आदेश जारी कर करौली पुलिस बेडे में फेरबदल किया है। मंगलवार सुबह 9 बजे मिली जानकारी के मुताबिक एसपी लोकेश सोनवाल के आदेश अनुसार हिण्डौन कोतवाली थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक महेंद्र सिंह होगे।उप निरीक्षक देवेश कुमार को हिण्डौन सदर थाना प्रभारी लगाया है।सब इंस्पेक्टर नोबेल सैनी को सूरौठ थाना अधिकारी, महेश कुमार मीणा को दी।