Download Now Banner

This browser does not support the video element.

शिमला शहरी: शिमला ग्रामीण के धामी में वैगन आर जलकर खाक, कोई जानी नुकसान नहीं, आग लगने का कारण अज्ञात

Shimla Urban, Shimla | Sep 13, 2025
शिमला ग्रामीण के धामी में एक वैगन आर एचपी-11-2233 चलकर राख हो गई। कार की मालिक रेवा शंकर शर्मा ने आज शनिवार करीब 2:00 यह जानकारी देते हुए बताया कि वे पहले दिन अपनी उपरोक्त गाड़ी खड़ी करके करीब 300 मीटर दूर अपने आवास पर चले गए। रात को करीब 2:00 बजे आई फोन कॉल द्वारा सूचित किया गया कि गाड़ी चल रही है।जब मौके पर जाकर देखा गया तो पूरी गाड़ी जल कर खाक हो गई थी।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us