कालाभाटा बांध के दो गेट 3-3 फीट खोले गए हैं पानी की आवक बढ़ने के कारण जिसको लेकर पशुपतिनाथ के मंदिर के सामने छोटी पुलिया का मार्ग बंद हो गया पुलिया के ऊपर पानी आने के कारण जिस कारण से दोनों मार्गों पर स्टॉपर लगाकर मार्ग को बंद किया है एवं नगर पालिका कर्मचारी मौके पर तैनात चंद्रपुरा खिलचीपुरा व अन्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी पुल घूम कर जाना पड़ रहा हे,