जिले में आज कई जगहों पर रिद्धि सिद्धि के दाता विराजे हैं। गणेश चतुर्थी को लेकर जिलेभर के गणेश मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। जिला मुख्यालय स्थित रातानाडा गणेश मंदिर में श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंच रहे हैं। बुधवार दोपहर 1 बजे के बाद बाड़मेर शहर में कहीं जगह पर गणेश जी की स्थापना की गई है। शहर सहित आस पास के गांव में भव्य गणपति पांडाल सजाए गए हैं।