स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद जयंती पर जिला स्तरीय साइकिल रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। उद्घाटन समारोह में एमएलसी प्रतिनिधि रणविजय सिंह सेगर, कृष्ण कुमार प्रधान, शरद तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे। बालक वर्ग में चन्दू, वैभव पुरवार और राजकुमार ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम रही।