मंगलवार शाम 7:00 बजे प्रेस नोट से मिली जानकारी के अनुसार हलैना थाना पुलिस ने मारपीट और जानलेवा हमले के एक प्रकरण में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 10 नवंबर 2024 को न्यामदपुर निवासी सोनसिंह पुत्र तेजसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव के ही बदनसिंह व चेतराम पुत्रान मंगती सहित 3-4 जनों ने एकराय होकर उसके साथ गाली-गालौच की।