दतिया जिला अस्पताल में घायल पंकज नामदेव पुत्र बी के नामदेव जिला जालौन अपने मामा के यहां से अपने घर भांडेर वापस आ रहे थे रतनपुर के आसपास कुशवाह कोठी के पास फोर व्हीलर ऑल्टो एमपी 30 C 5033 ने मोटरसाइकिल राइटर UP 93 CH 3313 सामने से टक्कर मार दी जिसमें पंकज नामदेव गंभीर रूप से घायल हुआ और उनके साथ एक अज्ञात व्यक्ति भी घायल हुए। फोर व्हीलर टक्कर मारकर भाग गई.