यातायात पुलिस अपने कर्म क्षेत्र से रही नदारत 40 मिनट तक फंसी रही एंबुलेंस गुढ़ चौराहा अस्पताल चौराहा धोबिया टंकी सहित अमहिया कलेक्ट्रेट सहित कई क्षेत्रों में जाम बना रहा आधे घंटे तक फोर्ट रोड में फंसी रही नगर पुलिस अधीक्षक, किसकी है कमी कौन है जिम्मेदार यह बताने की आवश्यकता नहीं और यातायात अधिकारी यह कह देंगे कि सोमवार और त्यौहार के कारण ज्यादा भीड़ हो गई ह