उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के खाम की मादड़ी में विद्यालय के पास अवैध ब्लास्टिंग से मकानों में दरारें आने के बाद गुरुवार शाम 4 बजे ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें बताया की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में ग्राम के 100 से 150 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। स्कूल के पास आबादी क्षेत्र में 500 घरों के लोग अपने परिवार सहित निवास कर रहे हैं।