कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया कोट गाँव में भूमि विवाद को लेकर महिलाओं पर दबंगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में प्रमिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर गोरखपुर रेफर किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि 10 सितंबर को कुछ दबंग जबरन उनके घर में घुसे, दरवाजा तोड़ा और गाली-गलौज के साथ महिलाओं को बेरहमी से पीटा।