चितबड़ागांव में सरयू नदी पर 17.50 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल का अप्रोच मार्ग दो साल बाद भी अधूरा है, जिससे लगभग दस लाख की आबादी जान जोखिम में डालकर बांस-बल्ली की सीढ़ियों से आवागमन करने को मजबूर है। यह स्थिति किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि स्कूली छात्र, व्यापारी, बुजुर्ग और महिलाएं को देखा जा सकता है।