आम जनता की सुविधा का ख्याल रख जिला अस्पताल सतना में पुलिस चौकी स्थपित की गई है।लेकिन विगत कुछ माह से इस चौकी में प्राइवेट एम्बूलेंस के लिए दलाली करने वाले कुछ दबंगो का यह अड्डा बन चुकी है।जहा दलाली के चलते आए दिन विबाद हो रहे है इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन व पुलिस महकमा बना अंजान।बद्धवार की रात्रि जम कर हुआ विवाद जो वीडियो हुआ वायरल।