लगातार बारिश होने से जिले में भारी नुकसान हुआ है। इससे जिले के कई क्षेत्रों में पेयजल संकट बना हुआ है। प्लाही स्थित हमीरपुर टाउन की पेयजल योजना समेत जल शक्ति विभाग की करीब 17 पेयजल योजनाएं अभी ठप हैं। इससे शहर में वीरवार को भी पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। जिले में मंडल हमीरपुर की आठ, सुजानपुर की तीन और नादौन की छह पेयजल योजनाएं शामिल हैं।