बकेवर थाना क्षेत्र के नगला छिदी गांव में शुक्रवार रात करीब 8:45 बजे शराब के नशे में युवक ने कुत्ते को कुएं में फेंका │ ग्रामीणों की सूचना पर चौकी महेवा प्रभारी केपी सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे │ फायर बिग्रेड दल को दी गई सूचना │ कुएं से कुत्ते को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू │ चौकी प्रभारी ने कहा—शराबी युवक ने कुत्ते को कुएं में डाला, बचाव कार्य जारी │