कुम्हेर कस्बे में होकर गुजर रहे भरतपुर अलवर मार्ग मैं बरसात का पानी जमा होने से आमजन परेशान आए दिन हो रही है दुर्घटना, जानकारी के अनुसार अभी इस मार्ग को गारंटी भी पूरी नहीं हुई है उससे पहले कई बार सड़क में गड्ढे हो गए ठेकेदार द्वारा कई बार पेज क का कार्य भी किया गया लेकिन घटिया सामग्री के चलते सड़क बार-बार टूट जाती है प्रशासन भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है