बोलबा के अलिंगुड गांव में बुधवार को दिनदहाड़े जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला जहां पर दिन के 3:00 बजे जंगली हाथियों के द्वारा दो किसानों के घरों को तोड़कर घर में रखे अनाजों को छिटकर खाकर नष्ट कर दिया ।इसके अलावा खेत में लगाए गए फसलों को भी राउंड दिया इधर किस के द्वारा वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।